1* हर वक्त सोचते रहते हैं भलाई तेरी, सुन नहीं सकते बुराई तेरी l 2* हंसते हंसते रो पड़ती है आंखें मेरी, इस तरह सहते हैं जुदाई तेरी l 3* गजल की जरुरत महफिल में होती है, प्यार की जरूरत दिल में होती है l 4* बिना दोस्तों के अधूरी है जिंदगी, आप जैसा दोस्त हो तो पूरी है जिंदगी l 5* यह नफरत बुरी है, ना पालो इसे, हम आपसे मोहब्बत करते हैं,गले लगा लो हमें l 6* तू आती है सीने में, जब-जब सांसे भरता हूं, कौन तुझे यूं प्यार करेगा, जैसे मैं तुझको करता हूं l 7* वक्त वक्त की बात है, आज तुम्हारा है, उठ लो, कल हमारा होगा, उड़ा देंगे l 8* जिंदगी के मजे लेना सीखो यारों, क्योंकि जिंदगी तुम्हारे मजे लेती ही रहेगी ही 9* सो दफा टूट चुका है मेरा दिल और पटाने का शौक आज भी नहीं गया 10* मैं तेरा बॉयफ्रेंड तू मेरी गर्लफ्रेंड वह मैनु कहदी हां हां हां l 11* मिट्टी को चूरकर कभी मैदा नहीं हुआ, जो मौर्य को झुका दे, आज तक कभी पैदा नहीं हुआ l 12* शेर के बीच शेर ही जाने जाते हैं, पूरी दुनिया में सिर्फ मौर्या ही पहचाने जाते हैं l 13*...